Wednesday 26 July 2017

Lyrics of Saare Jahaan Se Achchha - सारे जहाँ से अच्छा ( Bhai Bahen )

चित्रपट नाम : भाई बहन 
रिहाई साल : १९५९ 
संगीतकार : एन.दत्ता
गीतकार : राजा मेहदी अली खान
गीतकार : आशा भोंसले

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिसताँ हमारा

परबत है इसके ऊँचे, प्यारी है इसकी नदियाँ
आकाश में इसी के, गुज़री हज़ारों सदियाँ
हँसता है बिजलियों पर, ये आशियाँ हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी...
सारे जहाँ से अच्छा

Lyrics of Aye Mere Watan Ke Logon - ऐ मेरे वतन के लोगों

चित्रपट नाम : एकल गीत 
रिहाई साल : १९६३
संगीतकार: सी.रामचंद्र
गीतकार : प्रदीप
गायक : लता मंगेशकर

ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सबका, लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो, कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के घर न आये, जो लौट के घर न आये

Wednesday 28 June 2017

Lyrics of Main Phir Bhi Tum Ko Chahunga - मैं फिर भी तुमको चाहूँगा (Half Girlfriend)

चित्रपट नाम : हाफ गर्लफ्रेंड 
रिहाई साल : २०१७ 
संगीतकार : मिथुन
गीतकार : मनोज मुन्तशिर
गायक : अरिजीत सिंह, शाशा तिरुपति

तुम मेरे हो, इस पल मेरे हो, कल शायद ये आलम ना रहे
कुछ ऐसा हो तुम, तुम ना रहो, कुछ ऐसा हो हम, हम ना रहें
ये रास्ते अलग हो जाएँ, चलते-चलते हम खो जाएँ
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा, मैं फिर भी तुमको चाहूँगा...

Lyrics of Kuchh To Hai Tujse Raabta - कुछ तो है तुझसे राबता (Rabta)

 चित्रपट नाम : राबता 
रिहाई साल : २०१७ 
संगीतकार : प्रीतम चक्रबर्ती
गीतकार : अमिताभ भट्टाचार्य, इरशाद कामिल
गायक : निकिता गाँधी, अरिजीत सिंह

तुझसे किया है दिल ने बयाँ, किया निगाहों को जुबां
वादा वफ़ा का किया, तुझसे लिया है खुद को मिला
लिया दुआओं का सिला, जीने का सपना लिया
दिल के मकान में तू मेहमान रहा यहाँ
आँखों की ज़ुबान करे है बयान, कहा अनकहा
कुछ तो है तुझसे राबता, कुछ तो है तुझसे राबता
क्यों है ये, कैसे है ये, तू बता, कुछ तो है तुझसे राबता