Saturday 18 October 2014

Lyrics of Hum Tum Yug Yug Se Yeh Geet Milan - हम तुम युग युग से ये गीत मिलन (Milan)

चित्रपट नाम : मिलन 
रिहाई साल : १९६७ 
संगीतकार : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गीतकार : आनंद बक्षी 
गायक : लता मंगेशकर, मुकेश

हम तुम युग युग से ये गीत मिलन के, गाते रहे हैं, गाते रहेंगे
हम तुम जग में जीवन साथी बन के, आते रहे हैं, आते रहेंगे

जब जब हम ने जीवन पाया, जब जब ये रूप सजा सजना
हर बार तुम ही ने माँग भारी, तुम ने ही पहनाये कंगना
हम फूल बने या राख हुये, पर साथ नहीं छुटा अपना
हर बार तुम ही तुम आन बसे, इस आँखों में बन के सपना

Lyrics of Main Shayar To Nahi - मै शायर तो नही (Boby)

चित्रपट नाम : बॉबी 
रिहाई साल : १९७३ 
संगीतकार : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गीतकार : आनंद बक्षी 
गायक : शैलेन्द्र सिंग

मैं शायर तो नहीं, मगर ऐ हसीं
जब से देखा मैंने तुझको, मुझको शायरी आ गयी
मैं आशिक तो नहीं, मगर ऐ हसीं
जबसे देखा मैंने तुझको, मुझको आशिकी आ गयी

Tuesday 14 October 2014

Lyrics of Badan Pe Sitare Lapete Huye - बदन पे सितारें लपेटे हुए (Prince)

चित्रपट नाम : प्रिंस 
रिहाई साल : १९६९ 
संगीतकार : शंकर-जयकिशन
गीतकार : हसरत जयपुरी
गायक : मोहम्मद रफ़ी

बदन पे सितारें लपेटे हुए
ओ जान-ए-तमन्ना किधर जा रही हो
जरा पास आयो, तो चैन आ जाए

हम ही जब ना होंगे तो ऐ दिलरूबा
किसे देख कर हाए शरमाओगी
ना देखोगी फिर तुम कभी आईना
हमारे बिना रोज़ घबराओगी
बदन पे सितारें....

Lyrics of Rote Huye Aate Hai Sab - रोते हुये आते हैं सब (Mukaddar Ka Sikandar)

चित्रपट नाम : मुकद्दर का सिकंदर 
रिहाई साल : १९७८ 
संगीतकार : कल्याणजी-आनंदजी 
गीतकार : अनजान 
गायक : किशोर कुमार 

रोते हुये आते हैं सब,
हसता हुआ जो जायेगा
वो मुकद्दर् का सिकंदर,
जान-ए-मन कहलायेगा