Sunday 24 April 2016

Lyrics of Jaadu Teri Nazar - जादू तेरी नज़र (Darr)

चित्रपट नाम  : डर 
रिहाई साल : १९९३ 
संगीतकार : शिव कुमार शर्मा, हरिप्रसाद चौरसिया
गीतकार : आनंद बक्षी
गायक : उदित नारायण

जादू तेरी नज़र, खुशबू तेरा बदन
तू हाँ कर या ना कर, तू है मेरी किरन
तू है मेरी किरन

Monday 18 April 2016

Lyrics of Chahunga Main Tuje - चाहूँगा मैं तुझे (Dosti)

चित्रपट नाम : दोस्ती 
रिहाई साल : १९६४ 
संगीतकार : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गीतकार : मजरूह सुल्तानपुरी
गायक : मोहम्मद रफ़ी

चाहूँगा मैं तुझे साँझ सवेरे
फिर भी कभी अब नाम को तेरे
आवाज़ मैं न दूँगा, आवाज़ मैं न दूँगा

Lyrics of Chandan Sa Badan - चंदन सा बदन (Saraswatichandra)

चित्रपट नाम : सरस्वती चन्द्र 
रिहाई साल : १९६८ 
संगीतकार : कल्याणजी-आनंदजी
गीतकार : इन्दीवर
गायक : लता मंगेशकर, मुकेश

चंदन सा बदन, चंचल चितवन, धीरे से तेरा ये मुस्काना
मुझे दोष न देना जगवालों, हो जाऊं अगर मैं दीवाना

Tuesday 12 April 2016

Lyrics of Papa Kehte Hai - पापा कहते है (Qayamat Se Qayamat Tak)

चित्रपट नाम : क़यामत से क़यामत तक 
रिहाई साल : १९८८
संगीतकार : आनंद-मिलिंद
गीतकार : मजरूह सुल्तानपुरी
गायक : उदित नारायण

पापा कहते है बड़ा नाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा काम करेगा,
मगर यह तो कोई ना जाने, की मेरी मंजिल है कहा..
पापा कहते है बड़ा नाम करेगा

Monday 11 April 2016

Lyrics of Saathi Haath Badhana - साथी हाथ बढ़ाना (Naya Daur)

चित्रपट नाम  : नया दौर
रिहाई साल : १९५७ 
संगीतकार  : ओ.पी.नैय्यर
गीतकार : साहिर लुधियानवी
गायक  : मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले

साथी हाथ बढ़ाना, साथी हाथ बढ़ाना
एक अकेला थक जायेगा
मिल कर बोझ उठाना, साथी हाथ बढ़ाना...

Saturday 2 April 2016

Lyrics of April Fool Banaya - ऐप्रिल फूल बनाया (April Fool)

चित्रपट नाम : ऐप्रिल फूल
रिहाई साल : १९६४ 
संगीतकार : शंकर-जयकिशन
गीतकार : हसरत जयपुरी
गायक : मोहम्मद रफ़ी

ऐप्रिल फूल बनाया
तो उनको गुस्सा आया
तो मेरा क्या कुसूर
ज़माने का कुसूर
जिसने दस्तूर बनाया